Surprise Me!

‘बंटोगे तो कटोगे’ और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे पर TS Singh Deo ने साधा निशाना

2024-11-22 5 Dailymotion

वाराणसी: छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव वाराणसी पहुंचे। यहां आईएएनएस से बातचीत में राहुल गांधी की राष्ट्रपति बाइडेन पर टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि बाइडेन की उम्र हो चुकी है। इसको इतनी गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। वहीं उपचुनाव के नतीजों को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि कल इंडी अलायंस के हित में चुनावी नतीजे आएंगे इस बात का इंतजार है। वहीं बंटेंगे तो कटेंगे और एक हैं तो सेफ हैं जैसे नारों को लेकर भी टीएस सिंहदेव ने बीजेपी पर निशाना साधा।<br /><br />#chhattisgarh #tssinghdeo #formerdeputycm #rahulgandhi #joebiden #pmmodi #cmyogiadityanath #bjp

Buy Now on CodeCanyon