Surprise Me!

Uttar Pradesh के ऊर्जा मंत्री AK Sharma का Rahul Gandhi पर जोरदार हमला

2024-11-22 11 Dailymotion

लखनऊ- यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि कैबिनेट बैठक में करीब 24 परियोजनाएं पास हुईं। इसमें से ऊर्जा मंत्रालय का भी एक प्रस्ताव पास हुआ है। बुंदेलखंड में सौरऊर्जा की 4000 मेगावॉट की परियोजनाएं आकार ले रही हैं। इसमें ऊर्जा की निकासी के लिए ट्रांसमिशन की लाइनें जिन्हें ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर कहते हैं, जिसके तहत आज 620 करोड़ रूपए का एक प्रोजेक्ट को मंत्रिपरिषद ने मंजूरी दी है। एके शर्मा ने राहुल गांधी के मोदी बाइडन बयान पर कहा कि राहुल गांधी की मेमोरी कितनी अच्छी है, इसे पूरी दुनिया, पूरे देश ने संसद से लेकर सड़क तक देखा है।<br /><br />#rahulgandhi , #pmmodi #joebiden #up #powerprojects #bundelkhand

Buy Now on CodeCanyon