Surprise Me!

Maharashtra चुनाव के नतीजों को लेकर Sanjay Raut ने कसा तंज

2024-11-24 28 Dailymotion

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कहा कि हम निराश नहीं हैं, हम लड़ने वाले लोग हैं। हम बाला साहेब ठाकरे के शिवसैनिक हैं। बालासाहेब ठाकरे ने अपने जीवन में कई हार-जीत भी देखी हैं, हमें दुख नहीं है कि हमने सत्ता खो दी, हम लड़ेंगे। महाराष्ट्र की जनता दुखी है, खुश नहीं, कहां है जश्न ? बीजेपी दफ्तर या एकनाथ शिंदे के आवास पर जरूर कुछ हुआ होगा, लेकिन जो नतीजे आए हैं, उससे लोग अब भी हैरान हैं कि ये कैसे हो गया। कल शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है, मैं कहूंगा कि महाराष्ट्र में ऐसा नहीं होना चाहिए। यह सरकार गुजरात लॉबी द्वारा, व्यापारियों के संगठन द्वारा लाई गई है इसलिए शपथ ग्रहण समारोह गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना चाहिए। अगर शिवाजी पार्क में ऐसा किया गया तो यह छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान होगा। महाराष्ट्र की रक्षा के लिए, महाराष्ट्र के हित के लिए, हम सभी को एक साथ आना होगा।<br /><br />#maharashtraelectionresult #shivsenaubt #sanjayraut #eknathshinde #devendrafadanvis #bjp<br />

Buy Now on CodeCanyon