Surprise Me!

Eknath Shinde जो काम कर सकते हैं, CM Yogi को उसमें क्यों देर लग रही है : Shankaracharya

2024-11-24 5 Dailymotion

वाराणसी : ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने विधानसभा चुनावों के दौरान दिए गए बंटेंगे तो कटेंगे और एक हैं तो सेफ हैं के नारों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, "बंटेंगे तो कटेंगे का जादू केवल महाराष्ट्र में चलता है.... झारखंड में जाकर बुझ जाता है...। वहां आंधी चल रही थी जो आपका जादू का दीया बुझ गया? कोई नारा नहीं चला है। महाराष्ट्र में गऊ माता का आशीर्वाद साफ दिखाई दे रहा है। बाकी जगह आपके नारे की क्या हालत है, जाकर देख लीजिए। 9 में से सात ही सीटें जीते हैं न। और लोकसभा चुनाव में जितनी बड़ी हार हुई थी और उसके बाद जिस तरह से कमर कसी गई थी। उसके बावजूद 2 सीटें हार जाते हैं। चैंपियन के लिए थोड़े से जीतना अच्छा नहीं होता है, उसे तो अच्छे अंकों से जीतना होता है। पूरे देश-प्रदेश का अमला आपका लगा हुआ था। केवल 7 सीटें ही आप जीत पाते हैं, 2 कैसे चली गईं। जब तक गऊ माता को राज्य माता का दर्जा नहीं दिया जाता, बीजेपी भी पिछड़ने लग जाएगी। अब देश का हिंदू, गऊ भक्त और राष्ट्रभक्त लोग गाय के लिए वोट करने वाले हैं और एक के बाद एक संकल्प लेते चले जा रहे हैं। एकनाथ शिंदे जो काम कर सकते हैं, योगी जी को उसमें क्यों देर लग रही है। हम योगी जी से कहेंगे कि गऊ माता को राज्य माता घोषित करें और केंद्र सरकार से भी कहें...।"<br /><br />#Maharashtra #MaharashtraAssemblyElections2024 #MaharashtraElectionResult #BJP #Shankaracharya #SwamiAvimukteshwaranand #CMYogi<br />

Buy Now on CodeCanyon