Surprise Me!

Sambhal में सर्वे टीम पर हुए पथराव और हिंसा पर Dushyant Gautam ने दी प्रतिक्रिया

2024-11-24 4 Dailymotion

दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने संभल में मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम पर हुए हमले को लेकर कहा कि कहां गए वो लोग जो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं कि देश संविधान से चलेगा, न्यायपालिका पर विश्वास है कल से एक भी बयान इस प्रकार का नहीं आया क्योंकि वह देश में आग लगाना चाहते हैं। देश को समाज को बांटना चाहते हैं धर्म के नाम पर जाति के नाम पर और संभाल वालों को यह समझना चाहिए देश न्यायपालिका के माध्यम से चलेगा संविधान के माध्यम से चलेगा। इसके अलावा महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजों को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि क्षेत्रीय दलों के मुकाबले कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रही है। कांग्रेस जहां जीतती है वहां पहले क्षेत्रीय दल को खत्म करती है।<br /><br />#sambhalsurvey #sambhalnews #bjp #dushyantgautam #electionresult #congress<br />

Buy Now on CodeCanyon