मुंबई – शिवसेना के प्रवक्ता अरूण सावंत ने महायुति की जीत के महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद देते हुए शिवसेना( यूबीटी) गुट के प्रवक्ता संजय राऊत को जोरदार तरीके से लताड़ते हुए कहा कि ये लोग जनादेश का अपमान कर रहे हैं तो इनको याद रखना चाहिए कि जनता 2029 में भी इनको सबक सिखाएगी। संजय राऊत की न्यायालय पर टिप्पणी पर कहा कि मैं इसका विरोध करता हूं। जनता को संजय राऊत जैसे प्रवक्ताओं को सबक सिखाने की जरूरत है।<br /><br />#MAHARASHTRA #MAHAYUTI #MVA #SHIVSENA #UBT #SANJAYRAUT<br /><br />
