दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने संभल झड़प पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे लगता है कि हमें ऐसी सांप्रदायिक आफत को सद्भाव की ताकत से खत्म करना होगा। हमें इस तरह की घटनाओं पर हमें जश्न नहीं मनाना चाहिए बल्कि हमें इसका दर्द महसूस करना चाहिए। जश्न मनाने वाले लोग समाज के भी दुश्मन है और अपने भी दुश्मन है। जो लोग इस तरह की घटना में शामिल हैं उनको सजा देनी चाहिए। दशकों से कांग्रेस पार्टी ने देश में राज किया है और उनके राज में हजारों दंगे हुए हैं। उनका इस घटना पर सवाल उठाना कहीं से भी सही नहीं है।<br /><br />#sambhal #sambhalvoilence #cmyogi #bjp #sambhalnews #sambhalupdate #yogiadityanath #uppolice #uttarpradesh #upnews #byelection