Surprise Me!

BJP देश को तोड़ना चाहती है : Tejashwi Yadav

2024-11-25 0 Dailymotion

बिहार – पटना में बिहार के शीतकालीन सत्र के दौरान बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यूपी में हुई संभल हिंसा को लेकर कहा कि बीजेपी का क्रम देख लीजिए उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है। आज खुलेआम पुलिस को क्रिमिनल बना दिया गया है। पुलिस का दुरुपयोग हो रहा है ,कोई देखने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस का काम है कानून व्यवस्था संभालना लेकिन जिस तरीके से पुलिस का दुरुपयोग किया जा रहा है पुलिस को क्रिमिनल बना दिया गया है। यह सबके सामने है। लोग चाहते हैं कि पूरे देश में दंगा हो लेकिन अगर बिहार में लोगों ने यह कोशिश की तो हम लोग चुपचाप बैठने वाले नहीं है ।<br /><br />उन्होंने ललन सिंह के बयान पर कहा कि जब वो हम लोगों के साथ थे तो अमित शाह और पीएम मोदी को क्या-क्या बोलते थे। वो जिधर रहते हैं उधर की बात करते हैं, उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है। उनकी पार्टी तीसरे नंबर की पार्टी है तो कभी इधर, कभी उधर करती रहती है।<br /><br />#BIHAR #TEJASHWIYADAV #NITISHKUMAR #UP #SAMBHAL #YOGI#POLICE #LALANSINGH #JDU #RJD

Buy Now on CodeCanyon