Surprise Me!

Jharkhand के चुनावी नतीजों पर IANS से बोले Babulal Marandi, ‘हम समीक्षा करेंगे’

2024-11-25 0 Dailymotion

रांची: झारखंड के विधानसभा चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए की हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आईएएनएस से बातचीत में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की मांग की। उन्होंने कहा कि झारखंड में जिस प्रकार से आदिवासियों की जनसंख्या कम हो रही है उसको लेकर एसआईटी गठित कर उसकी जांच कराएं। वहीं हार की वजह को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि अभी तो जल्दबाजी होगी। अभी तो दो दिन ही हुए हैं। 23 को रिजल्ट आया है और आज 25 है। अभी झारखंड में सरकार गठन होने के एक सप्ताह बाद हम लोग इसकी समीक्षा करेंगे और देखेंगे कहां-कहां चूक हुई क्या मामला था।<br /><br />#jharkhandassemblyelection #bjp #nda #babulalmarandi #jharkhandbjp #jmm #congress

Buy Now on CodeCanyon