संभल: हिंसा और पथराव के मामले को लेकर यूपी का संभल लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। संभल विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल ने एफआईआर में अपना नाम आने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हम लोग तो प्रशासन की खिदमत करते हैं संभल के लोगों के लिए संभल की व्यवस्था को बनाने का काम करते हैं इस पूरे घटनाक्रम के बीच भी हमने प्रशासन की मदद की है। मैं इस घटना में कहीं भी शामिल नहीं हूं। इस घटना के अंदर कोई वीडियो, कोई फोटो अगर ऐसा निकल जाए तो मैं अपने आप को मार लूंगा। मैंने ऐसा कोई काम गलत नहीं किया जिससे मैं शर्मिंदा हो जाऊं। मेरा घर शर्मिंदा हूं या संभल का कोई इंसान शर्मिंदा हो संभल की तहजीब को कोई फर्क पड़े मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया है। सोहेल इकबाल ने कहा है कि मैं वहां मौजूद नहीं था कल जिस तरीके की वारदात हुई क्यों घटना घटित हुई किस तरफ से पत्थरबाजी हुई है ये जांच के विषय हैं। जो कुछ हुआ वो संभल के लिए अच्छा नहीं हुआ। हम नहीं चाहते कि हिंदू मुस्लिम आपस में यहां पर लड़ाई करें प्रशासन के साथ मिलकर तालमेल बनाकर हम मिलकर काम करते हैं जो भी घटना होती है आज भी हमने वही काम किया था।<br /><br />#iqbalmahmood #sambhal #uttarpradesh #upnews #sambhalviolence #sambhalmla
