Surprise Me!

Watch Video: 5 दिन बाद भी लूट प्रकरण का खुलासा नहीं

2024-11-25 47 Dailymotion

50 लाख के आभूषणों की लूट के प्रकरण में नामजद आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। सोमवार को क्षेत्र के व्यापारियों ने पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए रोष जताया। इस संबध में स्थानीय गणेश मंदिर में व्यापारियों ने बैठक हुई, जिसमें घटना का निंदा प्रस्ताव लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण के नाम एक ज्ञापन तैयार कर आरोपी को जल्दी गिरफ्तार करने का निर्णय लिया। रामदेवरा के वरिष्ठ व्यापारी किशन लाल दाधीच ने की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आरोपी के लगातार पांचवें दिन फरार रहने और पुलिस की ओर से कथित तौर पर प्रभावी कार्रवाई नहीं करने पर रोष जताया गया। व्यापारियों ने बैठक में बताया कि पुलिस की वर्तमान कार्रवाई में शिथिलता बरतने से आरोपी को बचने का पर्याप्त मौका मिल रहा है। बैठक में व्यापारी ललित दर्जी ने कहा कि क्षेत्र का व्यापारी वर्ग को संगठित होकर इस मुद्दे को शीघ्र सुलझाने के प्रयास करने की बात कही। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता सुखराम बिश्नोई ने कहा कि लूट करने का आरोपी संबंधित व्यापारी का दोस्त है। मामले में नामजद है। बैठक में व्यापारी पारस सोनी ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से घटना को लेकर क्षेत्र के सभी व्यापारी डरे हुए हैं।<br />

Buy Now on CodeCanyon