Surprise Me!

Constitution को बचाने के लिए हम हमेशा खड़े रहेंगे – Tejashwi Yadav

2024-11-26 21 Dailymotion

बिहार – पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं देश के लोगों को और बिहार के लोगों को संविधान दिवस के अवसर पर बधाई देता हूं । आज बाबा साहब अंबेडकर जो संविधान निर्माता है उनको हम याद करते हैं । हम पूरी तरीके से देश के लोगों को, बिहार के लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि किसी भी कीमत पर संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए हमलोग हमेशा खड़े रहेंगे । तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बड़ा गंभीर विषय था । जब महागठबंधन की सरकार 17 महीने थी तो हमने आरक्षण की सीमा को 70% बढ़ाया । इसमें 65% ईबीसी, ओबीसी और एससी एसटी के लिए बढ़ाया । ईडब्ल्यूएस के लिए 10% रखा । यह तब हुआ जब हमारी सरकार ने जाती आधारित जनगणना कराया । तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस आरक्षण सीमा को केंद्र ने लगातार निवेदन के बाद भी 9वीं अनुसूची में नहीं डाला। यह साफ दिखता है कि केंद्र सरकार ने इसको नकारा । उसके बाद कोर्ट के आदेश के बाद यह निरस्थ हो गया । हम किसी के विरोधी नहीं है । यहां 85% बहुजन की आबादी है तो 65% दिया गया । हमारी आज यही मांग थी अगर सरकार चाहती हैं इच्छुक है तो कम से कम कमेटी बना दी जाए । इसकी स्टडी भी हो जाए ।<br /><br />#BIHAR #TEJASHWIYADAV #CONSTITUTIONDAY #EBC #OBC#SC #ST #RESERVATION #MAHAGATHBANDHAN<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon