Surprise Me!

Delhi: Paschim Vihar की Firing घटना पर DCP सचिन ने दी जानकारी

2024-11-26 6 Dailymotion

दिल्ली: पश्चिम विहार की फायरिंग घटना पर डीसीपी सचिन (आउटर डिस्ट्रिक्ट) ने अपडेट देते हुए कहा, 6 तारीख को पश्चिम विहार पश्चिम में फायरिंग की घटना हुई थी, जिसके लिए कई टीमों को तैनात किया गया था। कल, इंस्पेक्टर रोहित के नेतृत्व में हमारी एंटी एक्सटॉर्शन टीम को खूफिया जानकारी मिली थी कि संदिग्ध टिकरी में एक विशिष्ट स्थान पर होंगे। एसीपी नेकी राम लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर रोहित और रितेश के नेतृत्व में दो टीमों ने जाल बिछाया। जब संदिग्ध पहुंचे, तो उन्हें चुनौती दी गई और जवाब में उन्होंने गोलियां चला दीं। ऑपरेशन के दौरान, एक संदिग्ध घायल हो गया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से पिस्तौल और जिंदा राउंड बरामद किए गए।<br /><br />#DelhiNews #WestDelhi #PaschimVihar #FiringIncident #DelhiPolice

Buy Now on CodeCanyon