Surprise Me!

Ashok Chaudhary का Tejashwi Yadav के आरोपों पर पलटवार

2024-11-27 2 Dailymotion

बिहार – पटना में मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव के आरोपों पर जोरदार पलटवार किया । उनका कहना है कि हमारे नेता नीतीश कुमार 19 सालों से बिहार में मुख्यमंत्री बने हुए हैं। केंद्र में 12 साल मंत्री थे। उन पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। जो लोग भ्रष्टाचार को लेकर आरोप लगा रहे हैं, उनके ऊपर भ्रष्टाचार का कितना आरोप है उन्हें बताना चाहिए।<br /><br />तेजस्वी के आरोपों पर अशोक चौधरी का कहना है कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता मिली थी उसे वक्त राज्य का बजट 24 हजार करोड़ का था और आज 2 लाख 80 हजार करोड़ के बजट का बिहार है। उनके माता-पिता के शासनकाल में MMGSY शुरू नहीं था तब PMGSY से काम होता था। उसे वक्त बिहार में 8000 किलोमीटर तक मात्र रोड था। आज सवा लाख किलोमीटर से अधिक पक्की सड़क है। संगत का असर यही है कि बीजेपी के साथ रहकर बिहार का विकास किए। आपके साथ जब जाते हैं तो आप क्या चीज में लग जाते हैं जिसकी वजह से हम लोगों को वहां से हटना पड़ता है ।<br /><br />#BIHAR #NITISHKUMAR #TEJASHWIYADAV #ASHOKCHAUDHARY #BJP #RJD #JDU

Buy Now on CodeCanyon