दिल्ली – कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि दिल्ली का चुनाव सामने आ रहा है। दिल्ली में सातों सांसद पिछले 10 साल से हैं बीजेपी के हैं। एक तरफ दिल्ली का बुरा हाल करने में केजरीवाल ने कोई कसर नहीं छोड़ी है और वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक रोटियां सेंकने में बीजेपी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है।<br /><br />सुप्रीम कोर्ट के बैलेट पेपर पर दिए गए फैसले पर उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा कहीं ना कहीं सत्ताधारी दल और जो सत्ताधारी दल से जुड़े हुए लोग हैं। वो लोग इस्तेमाल करते हैं। मैं उच्चतम न्यायालय का बहुत सम्मान करता हूं। इस तरीके के स्टेटमेंट से न्याय मिलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है।<br /><br />बांग्लादेश के हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर केंद्र सरकार पत्र लिखने के मामले पर आलोक शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर केंद्र सरकार को एक्शन लेना चाहिए। अगर वहां पर किसी के साथ अन्याय हो रहा है वहां पर कोई चीज गलत हो रही है तो विदेश मंत्रालय को संज्ञान लेना चाहिए ।<br /><br />#CONGRESS #DELHI #KEJRIWAL #BJP #MODI #SC #EVM