Surprise Me!

Sambhal Violence पर OP Rajbhar ने SP और Congress को घेरा

2024-11-29 1 Dailymotion

यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने संभल हिंसा को लेकर सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये हिंसा बीजेपी को वोट देने वाले और बीजेपी को वोट न देने वालों को बीच हुई है।<br /><br />रामगोपाल यादव के बयान पर ओपी राजभर ने हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार में 815 दंगे हुए थे तब वो लोग भूल गए थे क्या ?<br /><br />विपक्ष के ईवीएम के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने पहले ही बोला था चुनाव के बाद यह लोग ईवीएम का रोना रोएंगे । सपा-कांग्रेस जहां-जहां सीटें जीती हैं, वहां पर ईवीएम क्यों नहीं खराब हुआ ?<br /><br />पी चिदंबरम की ईवीएम को लेकर की गई टिप्पणी पर उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता ही जब ये बोल रहे हैं तो सोच लीजिए। पी चिदंबरम उन कुछ लोगों में हैं जो सच बोलते हैं।<br /><br />यूपी कॉलेज को वक्फ बोर्ड द्वारा भेजी गई नोटिस पर ओपी राजभर ने कहा कि अब कानून में संशोधन होने जा रहा है अगर उनकी जमीन होगी तो उनको मिलेगी,अगर नहीं होगी तो नहीं मिलेगी।<br /><br />#OPRAJBHAR #CONGRESS #SAMBHAL #SP #AKHILESHYADAV #PCHIDAMBARAM #UPCOLLEGE<br />

Buy Now on CodeCanyon