मुंबई – महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री शंभुराज देसाई ने मुख्यमंत्री के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि शिवसेना नेता और पूर्व मंत्री शंभुराज देसाई ने कहा आने वाले दो दिनो में सब कुछ क्लियर हो जाएगा। मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली में चर्चा हुई है। आज या कल में फैसला हो जाएगा। महायुति में मतभेद के सवाल पर उन्होंने कहा कि महायुति में कोई मतभेद नहीं है। एकनाथ शिंदे ने अपनी भूमिका निभाई है । मुझे पूरा विश्वास हैं कि महायुति में कोई खींचातान नहीं है।<br /><br />संजय राउत के आरोप पर शंभुराज देसाई ने कहा NDA में शिवसेना शामिल है लेकिन मुख्य नेतृत्व बीजेपी कर रही है और हम एलायंस पार्टनर हैं । जब ऐसा कुछ महत्वपूर्ण फैसला लेना पड़ता है तो उसके लिए दिल्ली जाना पड़ता है,तो इसमें क्या गलत है।<br /><br />#MAHARASHTRA #MAHAYUTI #SHAMBHURAJDESAI #SHIVSENA #NDA #SANJAYRAUT