Surprise Me!

Delhi BJP के नेता सतीश उपाध्याय ने दी BJP की परिवर्तन यात्रा से जुड़ी बड़ी जानकारी

2024-12-01 6 Dailymotion

दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी राजधानी के सातों संसदीय क्षेत्रों में परिवर्तन यात्रा शुरू करने जा रही है। इसको लेकर जानकारी देते हुए बीजेपी नेता सतीश उपाध्याय ने कहा कि परिवर्तन यात्रा 8 दिसंबर से शुरू होगी और हर विधानसभा में यह यात्रा जाएगी दिल्ली की सातों संसदीय क्षेत्र में यात्रा होगी सुबह 8:00 बजे से लेकर रात को 9:00 बजे तक की यात्रा चलेगी इस यात्रा के समय में हम समाज के सभी लोगों से मुलाकात करेंगे हम जहां एक और लोगों के साथ संपर्क करेंगे वही समाज का जो विशिष्ट वर्ग है आरडब्ल्यूए, स्वयं सहायता समूह हैं सभी लोगों से अलग-अलग हम संवाद करेंगे। हमारे प्रमुख नेता इसमें भाग लेंगे, आने वाले तीन-चार दिन के अंदर उन नेताओं के नाम भी सामने आ जाएंगे जो इस यात्रा में शामिल होंगे। हम दिल्ली में परिवर्तन चाहते हैं इसलिए हमने अपनी यात्रा का नाम परिवर्तन यात्रा रखा है जो दिल्ली में सत्ता का भी परिवर्तन करेगी। दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है कि दिल्ली में इस बार परिवर्तन होगा यह अराजक और फिरौती की सरकार दिल्ली से जाएगी और भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री बनेगा।<br /><br />#bjp #delhibjp #parivartanyatra #satishupadhyay #aamaadmiparty #arvindkejriwal #delhigovernment

Buy Now on CodeCanyon