Surprise Me!

Banglasesh में Hindus पर हमले और संतों की गिरफ्तारी पर कथावाचक Devkinandan Thakur का बड़ा बयान

2024-12-01 18 Dailymotion

वाराणसी : बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमले और संतों की गिरफ्तारी पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, "मैं बार-बार हिंदुओं को, सनातनियों को जगने की बात कह रहा हूं, क्यों कह रहा हूं? पाकिस्तान, अफगानिस्तान, कश्मीर, बांग्लादेश... इन सबको देखने के बावजूद भी अगर हम लोग सावधान नहीं हो रहे हैं तो यह हमारी मूर्खता है। हम अपने बच्चों के लिए एक बुरा रास्ता देकर जा रहे हैं। एक अनियंत्रित देश छोड़कर जा रहे हैं हम लोग, यह ठीक नहीं है। यूएन मौन क्यों है? यूएन को क्या हो गया? जब दूसरे धर्म के एक व्यक्ति को तकलीफ हो जाती है तो यूएन बोलता है और यहां जब बांग्लादेश में सरेआम हिंदुओं को मारा-काटा जा रहा है, कोई नहीं बोल रहा है। सनातन न्यास फाउंडेशन ने यूएन को पत्र लिखा है...।"<br /><br />#Varanasi #UP #Uttarpradesh #DevkinandanThakur #Bangladesh #BangladeshiHindus #UN #Religion

Buy Now on CodeCanyon