यूपी: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विपक्ष के संभल जाने मामले पर कहा कि संभल मामले को लेकर विपक्षी दलों की राजनीतिक हरकतें अनुचित हैं। हमारी प्रतिबद्धता शांति स्थापित करने की है। मामला माननीय न्यायालय में लंबित है। हम कोर्ट के निर्णय का अनुपालन करेंगे। न्यायिक आयोग ने कल दौरा किया था। हम उसकी रिपोर्ट के आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं। किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी, चाहे वह सरकार से हों, समाजवादी पार्टी से हों या कांग्रेस से हों। यह बयान केवल राजनीतिक लाभ लेने के लिए दिए गए हैं। हम पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं और किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं देंगे।<br /><br />#uttarpradesh #upnews #sambhal #sambhalnews #brajeshpathak #uttarpradeshnews #cmyogi #samajwadiparty #akhileshyadav #congress