Surprise Me!

UP College को Waqf Board के नोटिस के बाद Students का Protest, मस्जिद के सामने फूंका पुतला

2024-12-02 3 Dailymotion

वाराणसी: यूपी कॉलेज को वक्फ बोर्ड के नोटिस के बाद छात्रों ने बड़ा प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज में मार्च निकाला और मस्जिद के सामने वक्फ बोर्ड का पुतला फूंका। छात्रों ने मुस्लिम समाज पर आरोप लगाया कि जुमे की नमाज के नाम पर कुछ लोग ताकत दिखाना चाहते हैं। छात्रों ने कहा कि शुक्रवार को आधार कार्ड चेक करके ही नमाजियों को कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ बोर्ड के नाम पर मनमानी नहीं चलेगी। यह मामला यूपी कॉलेज को वक्फ बोर्ड की नोटिस के बाद शुरू हुआ था।<br /><br />#Varanasi #WaqfBoard #UPCollege #mosque #Namazis #Aadharcards #Muslimcommunity

Buy Now on CodeCanyon