Surprise Me!

आलू के दाम को लेकर Odisha में BJD विधायक Biswa Ranjan Mallick ने BJP को घेरा

2024-12-02 4 Dailymotion

भुवनेश्वर – उड़ीसा में आलू के बढ़ते दामों को लेकर सियासत लगातार बढ़ती जा रही है। बीजेडी विधायक बिस्वा रंजन मल्लिक ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि इन लोगों को आलू के वर्तमान दाम नहीं पता नहीं । बस ये लोग बाइटें दे रहे हैं कि आलू मंगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि निजी व्यापारी आलू मंगा रहे हैं और वर्तमान समय में आलू की कीमत 50 रूपए से अधिक है। बीजेपी की सरकारें जहां हैं वहां से मंगाना चाहिए था इन लोगों को।<br /><br />#ODISHA #BJD #BJP #BISWARANJANMALLIK

Buy Now on CodeCanyon