जयपुर, राजस्थान: जयपुर के एक परिवार पर 13 मई 2024 को कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने हमला कर दिया था। पाकिस्तानी हैंडलर अली साजिद जट्ट के इशारे पर आतंकियों ने परवेज, एजाज, तबरेज और सुखुर पर हमला किया। इस हमले में सनी उर्फ तबरेज ने अपनी एक आंख खो दी और परिवार मुश्किल से बच पाया। कश्मीर पुलिस ने हमले में शामिल तीन आतंकियों, फिरदौस, मोहम्मद, और अदनान वसीम को गिरफ्तार कर लिया है। बयान दर्ज करने के लिए कश्मीर पुलिस का एक दल जयपुर पहुंचा और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पहचान परेड करवाई। तबरेज ने बताया कि कश्मीर में हुए हादसे की खौफनाक यादें अब भी उन्हें डराती हैं। उनकी दूसरी आंख से बेहद कम दिखता है, जिससे उनका बाहर आना-जाना बंद हो गया है। आतंकी हमले ने उनकी जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया है।<br /><br />#TerrorAttack #KashmirViolence #JaipurFamily #Terrorism #JusticeForVictims #PoliceAction
