Surprise Me!

कुंभलगढ़ महोत्सव: विविध प्रांतों की कला से सजा मेला, पर्यटक हुए मंत्रमुग्ध

2024-12-03 28 Dailymotion

कुंभलगढ़. स्थापत्य एवं संगीत कला प्रेमी महाराणा कुंभा के अजेय दुर्ग कुंभलगढ़ में 18 वे कुंभलगढ़ महोत्सव के दूसरे दिन जोधपुर से आए जीवन नाथ एवं लंगा पार्टी ने राजस्थानी लोकगीतों से पर्यटकों का मन मोह लिया। वहीं बाड़मेर के पारसमल एंड पार्टी की लाल आंगी गैर का नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। जीवन नाथ एंड लंगा पार्टी ने कार्यक्रम में छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाके, निंबुडा निंबुडा निंबुडा, कालियों कूद पड़ियो रे मेला में और केसरिया बालम आवोनी पधारो म्हारे देश सहित कई लोकगीतों से समा बांध दिया। वहीं बाड़मेर से आई लाल आंगी गैर के देसी ढ़ोल की थाप पर किए गए नयनाभिराम गैर नृत्य ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। वहीं मुख्य आकर्षण का केंद्र भी रहा। इसके अलावा चित्तौड़ से आए दुर्गाशंकर एंड पार्टी के बहरूपियों ने अलग-अलग वेश बनाकर पर्यटकों का खूब मनोरंजन किया।

Buy Now on CodeCanyon