Surprise Me!

थार में प्रवासी मेहमान: देगराय ओरण में बढ़ रही पनकौओं की संख्या

2024-12-03 24 Dailymotion

थार के ओरणों और तालाबों में प्रवासी जल पक्षी ग्रेट कोर्मोरेंट (पनकौआ) की संख्या बढ़ रही है। देगराय ओरण के मुख्य तालाब पर इस साल इन पक्षियों की संख्या छह तक पहुंच गई है, जो पिछले साल मात्र दो थी। काले शरीर, सफेद गर्दन और पीली चोंच वाले ये पक्षी उत्तर भारत और पाकिस्तान से प्रवास पर आते हैं। देगराय ओरण में स्थानीय पर्यावरण प्रेमी सुमेरसिंह भाटी, युवा टीम और देगराय मंदिर ट्रस्ट की ओर से की जा रही वन्यजीव निगरानी ने इन पक्षियों को यहां सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान किया है। ये पक्षी पानी में गोता लगाकर मछलियों और मेंढकों का शिकार करते हैं, जिससे तालाबों की जैव विविधता को भी बढ़ावा मिलता है।

Buy Now on CodeCanyon