Surprise Me!

swm: गाजे-बाजे से हुआ जैन मुनियों का मंगल प्रवेश

2024-12-04 238 Dailymotion

सवाईमाधोपुर. चौथकाबरवाड़ा कस्बे में नवनिर्मित शांतिनाथ दिगंबर जैन अग्रवाल मंदिर का भव्य श्री मज्जिनेन्र्द जिनबिम्ब पंचकल्याण प्रतिष्ठा महामहोत्सव 6 दिसंबर से आयोजित होगा। जिसको लेकर बुधवार को जैन मुनियों का मंगल प्रवेश हुआ। इस दौरान जैन समाज के लोगों द्वारा जैन महीने से मंगल प्रवेश को लेकर जुलूस का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के लोग एवं महिलाओं ने भाग लिया। सुबह 8 बजे संस्कृत महाविद्यालय से जैन मुनियों का मंगल प्रवेश के भव्य जुलूस के साथ शुरू हुआ। इस दौरान जैन मुनियों का समाज के लोगों ने जगह.जगह स्वागत किया। वही जुलूस में महिलाओं ने जैन समाज के गीतों पर नाचते गाते हुए दिगंबर जैन मंदिर पर पहुंचे। इस इसके बाद जैन मुनियों ने समाज के लोगों को प्रवचन सुनाएं।<br />

Buy Now on CodeCanyon