Surprise Me!

Om Birla ने Winter Session के दौरान सांसदों को बताए Parliament के नियम

2024-12-05 12 Dailymotion

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शीतकालीन सत्र के दौरान संसद के नियमों को दोहराते हुए कहा कि माननीय सदस्यों, मैं आप सभी से संसद की मर्यादा, नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करने का आग्रह करता हूं ताकि हम इसकी गरिमा को बढ़ा सकें। हमारे पास कुछ स्थापित नियम भी हैं जिनका मैं सभी सदस्यों से पालन करने का अनुरोध करता हूं। मैं आपसे वरिष्ठ सदस्यों के रूप में संसद के नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करने का आग्रह करता हूं। यदि हम इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो सदन की गरिमा से समझौता होगा।<br /><br />#ombirla #speaker #loksabha #rajyasabha #parliament #parliamentsession #protocol #nationalflag #badge

Buy Now on CodeCanyon