Surprise Me!

CM Yogi ने Babar, Sambhal और Bangladesh के मुद्दों को एक ही 'DNA' का बताया

2024-12-05 38 Dailymotion

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या के श्री राम कथा पार्क में '43वां रामायण मेला' का शुभारम्भ किया गया इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “यह देश कभी गुलाम नहीं होता, हमारे तीर्थ अपवित्र नहीं होते, लेकिन हमारी आपसी एकता में बांधा करने वाले लोग सफल रहे ।याद करो 500 साल पहले बाबर के लोगों ने अयोध्या कुंभ में क्या किया था। संभल में भी यही हुआ और बांग्लादेश में भी यही हो रहा है। तीनों की प्रकृति और उनका डीएनए एक जैसा ही है। अगर कोई मानता है कि वो बांग्लादेश में हो रहा है तो यहां भी बांटने वाले तत्व उनके लिए भेंट बनकर खड़े हो रखे हैं। वो सामाजिक एकता को तोड़कर आपको बांटकर फिर काटने का और कटवाने का पूरा इंतजाम कर रहे हैं। यह बांटने वाले लोग ऐसे हैं जिन्होंने दूनिया के तमाम देशों में प्रॉपर्टी खरीद कर रखी है।” <br /><br />#Ayodhyaramayanamela #ayodhyaramtemple #cmyogiadityanath #Ayodhya #RamayanMela #AyodhyaRamleelaMela #AyodhyaRamLeela #cmyogi #Babar #Bangladesh #Sambhal #DNA<br /><br /><br />

Buy Now on CodeCanyon