वाराणसी, उत्तर प्रदेश: वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज में मस्जिद विवाद को लेकर तनाव जारी है। भारी संख्या में छात्र भगवा झंडे के साथ कॉलेज के मुख्य गेट पर पहुंचे, जिससे छात्रों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। जुम्मे की नमाज को देखते हुए कॉलेज परिसर के बाहर भारी संख्या में छात्र मौजूद हैं। पुलिस की जीप को छात्रों ने पलटने का प्रयास किया और बैरिकेडिंग लगाकर जीप को रोका गया। छात्रों का कहना है नमाज अदा की जाएगी तो हम विरोध करेंगे। वहीं एसीपी विदुर सक्सेना ने कहा, "जैसा कि आप सभी जानते हैं, यूपी के कॉलेज के छात्रों से जुड़ा विवाद हुआ है। इसके मद्देनजर यहां पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। कुछ छात्र और वकीलों के समूह यहां अपनी बात कहने आए थे और इस दौरान उनका व्यवहार थोड़ा आक्रामक हो गया। जवाब में पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की। वैदिक अनुष्ठान अभी भी जारी है और स्थिति अब शांत है। हमने उपद्रवियों की पहचान कर ली है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।"<br /><br />#UPcollege #namazdispute #UP #UPcollegevaranasi #upcollegehanumanchalisa #UPSunniWaqfBoardProperty #JummaNamaz #CMYogi #VaranasiUdayPratapCollege<br /><br />