सांवलिया सेठ मंदिर में दान का बना रिकॉर्ड, भंडार में निकली करोड़ों की नगद राशि और सोना-चांदी
2024-12-06 1,135 Dailymotion
प्रख्यात कृष्णधाम श्रीसांवलियाजी में भगवान सांवरा सेठ के भंडार की गणना शुक्रवार को छठे चरण में सम्पन्न हुई। भगवान के भंडार से इस बार 34 करोड़ 91 लाख 95 हजार 8 रुपए, ढाई किलो से अधिक सोना व करीब 188 किलो चांदी मिली है।