Surprise Me!

swm: आखिर बरवाड़ा में क्यों हुई इतनी बड़ी महासभा, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे पुलिसकर्मी

2024-12-08 319 Dailymotion

चौथकाबरवाड़ा.समरावता गांव में हुई घटना के मामले को लेकर रविवार को मीणा समाज धर्मशाला के पीछे महासभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महासभा में लोग शामिल हुए। इस दौरान महासभा में मौजूद नेताओं ने नरेश मीणा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रशासन तथा सरकार पर खूब बोला तथा सर्व समाज के लोगों से नरेश मीणा को न्याय दिलाने का आह्वान किया। <br />महासभा में दोपहर 12 बजे बाद लोग धीरे.धीरे सभा स्थल पर पहुंचने लगे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग महासभा में पहुंचे। इधर महासभा एवं पंचकल्याण महोत्सव कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन की ओर से अतिरिक्त पुलिस के जवान तैनात किए गए। ऐसे में कस्बे के चप्पे.चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए। महासभा में शामिल नेताओं ने कहा कि नरेश मीणा वोटिंग के दिन लोगों के न्याय की लड़ाई लड़ रहा था। वहीं प्रशासन के नुमाइंदे सरकार के इशारे पर निर्दोष लोगों पर मुकदमे दायर किए गए।<br />

Buy Now on CodeCanyon