पानीपत: हरियाणा के पानीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीमा सखी योजना लॉन्च की। इस दौरान उन्होंने कहा, "हर चीज को वोट बैंक के तराजू पर तोलने वाले लोग आजकल बहुत हैरान-परेशान हैं। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि चुनाव दर चुनाव मोदी के खाते में माताओं-बहनों-बेटियों का आशीर्वाद बढ़ता ही क्यों जा रहा है। जिन लोगों ने माताओं-बहनों को सिर्फ वोट बैंक समझा और चुनाव के समय घोषणाएं करने की ही राजनीति की वो इस मजबूत रिश्ते को समझ भी नहीं पाएंगे। ये समझने के लिए उन्हें बीते दस वर्षों के सफर को याद करना होगा...।"<br /><br />#finance #financeminister #narendramodi #pmyojana #government #govtscheme # #nirmalasitharaman #haryana #panipat #pmmodi #bjp<br />