Surprise Me!

ठाकुरजी ने साइबर ठगी से बचने के लिए भक्तों को किया जागरूक

2024-12-09 116 Dailymotion

जोधपुर. राजस्थान पत्रिका जोधपुर संस्करण के 46वें स्थापना (14 दिसबर) के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में रविवार को मन्दिरों में विशेष पूजन व आरती का आयोजन हुए। रातानाडा स्थित श्रीकृष्ण मन्दिर में ठाकुरजी पत्रिका के रंग में रंगे नजर आए। इस अवसर पर ठाकुरजी का राजस्थान पत्रिका अखबार की प्रतियों से विशेषशृंगार कर झांकी सजाई गई। जिसमें पत्रिका के वट वृक्ष सहित हाल में पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे रक्षा कवच अभियान से संबंधित खबरों की प्रतियां चारों तरफ श्रद्धालुओं को नशे व साइबर क्राइम से सतर्क रहने का संदेश भी दिया गया। मन्दिर पुजारी हरीभाई गोस्वामी व श्रद्धालुओं ने शाम को श्रृंगार के बाद पुष्पथाल में सजे दीपक से आरती की। इस दौरान कृष्ण मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष इन्द्रसिंह सांखला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गहलोत, उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सोलंकी, सचिव प्रकाश सिंह भाटी, विशाल सांखला, कल्पित कच्छवाहा, ध्रुव भाटी सहित बड़ी संया में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

Buy Now on CodeCanyon