जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट की लैंडिंग के साथ ही उड़ानों का ट्रायल शुरू हो गया है। लैंडिंग के बाद फ्लाइट का स्वागत वाटर कैनन से किया गया। विमान की सफल लैंडिंग के बाद पहला टेक ऑफ भी सफल रहा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राम मोहन नायडू ने लैंडिंग के बाद फ्लाइट के सामने नारियल फोड़ा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में 16 एयरपोर्ट संचालित हो रहे हैं। लेकिन जेवर में बना नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा कार्गो एयरपोर्ट बनेगा। इस एयरपोर्ट से कार्गो विमान के साथ सवारी विमान भी उड़ेंगे।, जिससे नोएडा के आसपास 200 किलोमीटर के एरिया के लोगों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि उन्होंने सपना देखा था कि इस इलाके में हवाई जहाज उतर सकें, आज इंडिगो की फ्लाइट को उतरते देख कर तरक्की का सपना पूरा हुआ। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों ने इस एयरपोर्ट के लिए अपनी जमीन दी, उनका धन्यवाद। गौरतलब है कि जेवर हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश का पांचवां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। पीएम मोदी ने 25 नवंबर 2021 को इस हवाई अड्डे की आधारशिला रखी थी। इस लैंडिंग के बाद मिले डेटा के आकलन के आधार पर आगे कॉमर्शियल फ्लाइट को अनुमति मिलेगी।<br /><br /><br />#JewarAirport #NoidaAirport #NoidaInternationalAirport #JewarInternationlaAirport #FlightTrial #UP #UttarPradesh
