Surprise Me!

अहमदाबाद से दांडी तक 410 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकले NCC Cadets

2024-12-10 9 Dailymotion

अहमदाबाद: एनसीसी गुजरात कैडेट की 'दांडी यात्रा' आज शुरू हुई जो अहमदाबाद से दांडी तक 410 किलोमीटर की यात्रा करेगी। यह यात्रा 14 दिनों में पूरी होनी है। इस पहल का उद्देश्य गांधीवादी मूल्यों को पुनर्जीवित करना, युवाओं में व्यसनों से मुक्त स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना और स्वतंत्रता आंदोलन की यादों को ताज़ा करना है। यह कार्यक्रम महात्मा गांधी की विरासत को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ युवाओं को दांडी मार्च के ऐतिहासिक महत्व से जुड़ने के लिए प्रेरित करने का मंच भी है। शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल पंशेरिया ने कहा कि मैं इस महान यात्रा के प्रतिभागियों और युवा योद्धाओं को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। गुजरात में एक अभूतपूर्व पहल की शुरुआत हो रही है जो पूरे भारत में एक शक्तिशाली संदेश भेजेगी। यह यात्रा जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाषाई विभाजन और सांप्रदायिकता की बाधाओं को पार करते हुए राष्ट्रवाद की भावना को आगे बढ़ाती है।<br /><br />#gujarat #ahmedabad #ncc #nccnews #nccupdate #nccexam #nccgujarat #youth #mahatamagandhi #gandhiji

Buy Now on CodeCanyon