दिल्ली: बीजेपी के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राज्यसभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये अविश्वास प्रस्ताव इंडी गठबंधन के भीतर एक दूसरे के मुद्दों को चुराने की होड़ का परिणाम है। कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ इंडी गठबंधन के भीतर अविश्वास स्पष्ट हो चुका है। यह कांग्रेस की ओर से इसे छुपाने का प्रयास था। इंडी गठबंधन के अन्य साझेदार भी इसमें जानबूझकर या अनजाने में शामिल हो गए हैं। हमारी पार्टी ने आरोप लगाया है कि देश के बाहर बैठी ताकतें, जैसे OCCRP और सोरोस फाउंडेशन, भारत की हर व्यवस्था पर प्रहार कर रही हैं। पहले उन्होंने राफेल पर आपत्ति जताई, फिर सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर भारतीय सशस्त्र बलों पर अविश्वास पैदा करने की कोशिश की। इसके बाद सरकारी कंपनियों - LIC, SBI, HAL, जो भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाती हैं, उन पर आरोप लगाए। ये आरोप गलत साबित हुए। फिर उन्होंने चुनाव आयोग और EVM पर सवाल खड़े किए। अब यह आरोप संवैधानिक पदों तक पहुंच गए हैं। कहा जा सकता है कि कांग्रेस-सोरोस की जो 'लैंडमाइन' या 'सबमरीन' अब तक भूमिगत थी, वह अब सबके सामने आ चुकी है।<br /><br />#sudhanshutrivedi #bjp #vicepresident #jagdeepdhankhar #rajyasabha #congress #indialliance #occrp #georgesoros