Surprise Me!

Maharani Jyotsna Mishra की याद में लगा Exhibition, Hema Malini और Sudha Murthy हुई शामिल

2024-12-12 10 Dailymotion

दिल्ली: अयोध्या की महारानी ज्योत्सना मिश्रा की स्मृति में आज दिल्ली में एक एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। इस एग्जीबिशन में पूर्व राज्य सभा सांसद डॉ सोनल मानसिंह, मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी, पद्मश्री सुधा मूर्ति, उनके बेटे कवि यतेंद्र मिश्रा, और उनकी बेटी भी मौजूद रही। सांसद हेमा मालिनी ने कहा, "अयोध्या की महारानी ज्योत्सना मिश्रा, जो अब हमारे बीच नहीं रहीं, उनकी याद में प्रदर्शनी लगाई जा रही है। जिनमें प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार यतेंद्र मिश्रा भी शामिल हैं। उनकी बहन मंजरी ने कई खूबसूरत कृतियां बनाई हैं। ज्योत्सना जी खुद एक कलाकार थीं और उनकी कई पेंटिंग भी यहां प्रदर्शित हैं। वहीं अयोध्या की रानी ज्योत्सना मिश्रा के बारे में पद्मश्री सुधा मूर्ति ने कहा, "मैंने अयोध्या में महारानी को व्यक्तिगत रूप से देखा है। मैं उनसे और उनके परिवार से परिचित हूं। वह एक सच्ची कलाकार हैं।" इसके साथ ही पूर्व राज्यसभा सांसद सोनल मानसिंह ने कहा कि अयोध्या की रानी ने एक उल्लेखनीय विरासत छोड़ी है। हालांकि अब वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हमेशा जीवित रहेंगी। वह संस्कृति की एक मिसाल थीं।<br /><br />#Exhibition #MaharaniJyotsnaMishra #HemaMalini #SudhaMurthy #FormerRajyaSabha #MP #SonalMansingh #queenofAyodhya, #poetYatendraMishra

Buy Now on CodeCanyon