Surprise Me!

Prayagraj की जनसभा में PM Modi ने समझाया क्या है ‘प्रयाग’ का आध्यात्मिक अर्थ

2024-12-13 8 Dailymotion

प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2025 में होने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज दौरे पर पहुंचे हैं। यहां आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारा भारत पवित्र स्थानों और तीर्थों का देश है। यह गंगा, यमुना, सरस्वती, कावेरी, नर्मदा और कई अन्य पवित्र नदियों का देश है। इन नदियों के प्रवाह की पवित्रता, इन असंख्य पवित्र स्थलों का महत्व और महानता, उनका संगम, उनका मिलन, उनका तालमेल, उनका प्रभाव, उनकी महिमा - यही 'प्रयाग' है।<br /><br />#pmnarendramodi #pmmodispeech #prayagraj #mahakumbh #cmyogiadityanath #pryagrajmahakumbh #sangam #upnews

Buy Now on CodeCanyon