पटना - वन नेशन वन इलेक्शन बिल को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है । इसको लेकर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कैबिनेट ने जो निर्णय किया है, वह राष्ट्रहित में लिया गया निर्णय है । देश के विकास के लिए लिया गया निर्णय है । बार-बार के चुनाव से विकास की व्यवस्था कहीं ना कहीं बाधित हो जाती है और बार-बार चुनाव आचार संहिता के कारण विकास कार्य रुक जाता है। जनता जिनको अपना जनप्रतिनिधि निर्वाचित करती है और जिस सरकार को विकास की जिम्मेदारी देती है वह जनप्रतिनिधि और वह सरकार जनता द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का ठीक से निर्वहन नहीं कर पाती है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि 5 साल बढ़िया से काम कर सकें उसके लिए जरूरी है वन नेशन वन इलेक्शन। उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी का विरोध करने वाले लोग कुल मिलाकर विकास विरोधी लोग हैं जो इस प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं।<br /><br />#MANGALPANDEY #ONENATIONONEELECTION #BIHAR #MODI #CONGRESS #OPPOSITION
