Surprise Me!

छात्र ने की जिद तो मंत्री से पहुंच गए उसके घर, परिवार हैरान, गांव में खुशी

2024-12-14 168 Dailymotion

शिक्षा मंत्री ने छात्रों को प्यार से अपने पास बिठाया। फोटो खींचाई और मिलने आने का कारण पूछा तो बारहवीं का छात्र मूलाराम ने मंत्री से उसके स्कूल में चलने का आग्रह करने लगा। <br />शिक्षा मंत्री ने उसको समझाया कि अद्धZ वार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो गई है। हम स्कूल नहीं जाएंगे। लेकिन वह जिद करने लगा। <br />छात्र मूलाराम की जिद को देखकर शिक्षा मंत्री दिलावर ने बच्चे का मान रखते हुए कहा कि मैं स्कूल नहीं तुम्हारे घर चलूंगा अगर तुम लेकर चलोगे तो ? <br />मूलाराम मंत्री की बात से खुश हो गया। और मंत्री के साथ उनकी गाड़ी में बैठ कर अपने घर लेकर गया। रास्ते में उसने बाहर से ही अपना स्कूल भी मंत्री को दिखाया। घर पर शिक्षा मंत्री का सरकारी काफिला आता देख पूरा परिवार हैरान रह गया। मंत्री मदन दिलावर ने परिवारजनों के साथ फोटो खिंचवाई और मूलाराम को आशीर्वाद दिया। खूब मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। <br />इसके बाद मंत्री दिलावर फलोदी के लिए रवाना हो गए।

Buy Now on CodeCanyon