Surprise Me!

Nirbhaya के Father ने पूछा, “महिला सुरक्षा पर 12 सालों में क्या ठोस फैसले हुए?”

2024-12-16 12 Dailymotion

IANS Exclusive: देश को झकझोर कर रख देने वाले निर्भया केस के 12 साल पूरे हो गए हैं। निर्भया के पिता बद्रीनाथ सिंह ने IANS से बातचीत के दौरान कहा कि महिला सुरक्षा अभियान सिर्फ एक नाम बनकर रह गया है। सरकार बदल गई, पहले कांग्रेस थी और अब केजरीवाल की सरकार है, लेकिन बेटियों की सुरक्षा को लेकर कुछ नहीं बदला। 12 सालों में आखिर किसे इंसाफ मिला? केजरीवाल तो बड़े-बड़े वादे करते थे। सीसीटीवी लगवा देंगे, सुरक्षा देंगे—कहां है सब? जिनके साथ अन्याय हुआ है, वे आज भी न्याय के लिए रो रहे हैं। देश के संसद में महिला सुरक्षा को लेकर पिछले 10 सालों में क्या ठोस फैसले हुए? जो भ्रष्ट नेता जेल में गए हैं, जिन पर केस चल रहे हैं, वही अपराधी आज संसद में कैसे पहुंच जाते हैं? आखिर सरकार चला कौन रहा है? ऐसे लोग महिला सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेंगे? जहां सरकार पुलिस और नेताओं को बचाने में लग जाती है, वहां अपराधी कैसे पकड़े जाएंगे? कोलकाता की घटना में तो प्रशासन की मदद से पूरी साजिश की गई है।<br /><br />#JusticeForWomen #WomenSafety #NirbhayaCase #EndViolenceAgainstWomen #StrictLawsNeeded

Buy Now on CodeCanyon