Surprise Me!

बॉलीवुड की सिंगर Soma Ghosh ने Zakir Hussain के निधन पर दुख जताया और कहा “संगीत का पिलर चला गया”

2024-12-16 11 Dailymotion

सोमा घोष ने ज़ाकिर हुसैन के निधन पर दुख जताते हुए कहा, कि ज़ाकिर हुसैन तबला के पर्यायवाची थे और वे तबला को सोलो परफॉर्मेंस का दर्जा देने वाले पहले कलाकार थे। उन्होंने तबले को ग्लोबली प्रसिद्ध किया और उसे ग्लैमरस बना दिया। जिस तरह से उन्होंने अपनी प्रस्तुति को मोड़ा और जिस अंदाज़ में उन्होंने उसे प्रस्तुत किया, वह अद्भुत था। शायद ही कोई और कभी ऐसा कर पाए। मुझे याद है कि उनके साथ एक कार्यक्रम हुआ था, जो नेहरू सेंटर में था, और मैं आज भी उस दिन को बहुत याद कर रही हूं। उस दिन लगभग 200 लोग नेहरू सेंटर के बाहर खड़े थे।"<br /><br />#SomaGhosh #Trending #2024 #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians

Buy Now on CodeCanyon