दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने जीजीएसएसएस मुकुंदपुर में नए शैक्षणिक ब्लॉक का आज उद्घाटन किया। इसी कड़ी में आतिशी ने कहा कि मुकुंदपुर गांव के स्कूल में नए शैक्षणिक ब्लॉक के उद्घाटन से इस घनी आबादी वाले इलाके, खासकर लड़कियों को काफी बढ़ावा मिला है। कक्षा 10 के बाद यहां के बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए अक्सर लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। कई परिवार इस बात पर बहस करते थे कि अपनी बेटियों को इतनी दूर पढ़ाई के लिए भेजें या नहीं। लेकिन आज इस शानदार नई इमारत के साथ 36 अतिरिक्त कक्षाएं जुड़ गई हैं।<br /><br />#cmatishi #delhi #mukundpur #arvindkerjriwal #aap #school #education #atishimarlena