Surprise Me!

जयपुर में हुई लूट मामले में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 2.40 लाख रुपए के जाली नोट के साथ आरोपी को पकड़ा

2024-12-17 2,884 Dailymotion

पुलिस मुख्यालय स्थित सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार रात बड़ी कार्रवाई कर जोबनेर में हुई 1.96 लाख रुपए की लूट के मामले में आरोपी सागर बावरिया पुत्र कालूराम (54) निवासी देहरा भूदोली थाना सदर नीमकाथाना को गिरफ्तार करवा एक स्विफ्ट कार व बाइक जब्त की है। लूट की इस घटना में सह आरोपी एक नाबालिग को डिटेन कर 2.40 लाख के जाली नोट (चिल्ड्रन मनोरंजन बैंक), 10 हजार रुपये नगद एवं एक बाइक जब्त की। 

Buy Now on CodeCanyon