Surprise Me!

कड़ाके की सर्दी का सितम बरकरार, पाले से मुरझाने लगी सरसों की फसल

2024-12-18 63 Dailymotion

हिण्डौनसिटी. उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकों से आ रही सर्द हवाओं ने जिले में सर्दी तेज कर दी है। एक सप्ताह से न्यूनतम तापमान के 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरने व हवा का वेग कम रहने पाले के प्रकोप से फसलों में नुकसान नजर आने लगा है। कारवाड़, कटकड़, बझेड़ा क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन सोमवार रात को पाला पड़ने से सरसों के पौधों में दाने गलने से फलियां पिचक गई हैं। किसानों ने पाले से सरसों की फसल में करीब 30 प्रतिशत नुकसान होने की बात कही है। किसानों का कहना है कि तापमान में गिरावट और पाले का दौर कुछ दिन और चला तो फसलों में ज्यादा नुकसान होने की आशंका है।

Buy Now on CodeCanyon