मुंबई - एनसीपी (शरद पवार ) के नेता माजिद मेमन ने अबू आजमी के अलग चुनाव लड़ने के बयान पर कहा कि अभी हमें अबू आजमी के बयान से कितना नुकसान होगा या फायदा होगा इस पर चर्चा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अभी मुंबई महानगर पालिका के चुनाव की घोषणा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सपा महाविकास आघाडी के साथ रहना या नहीं रहना , इससे ज्यादा फर्क नहीं पडेगा।<br />उन्होंने शिवसेना और कांग्रेस के मतभेद पर बताया कि शिवसेना को लग रहा है कि कांग्रेस की वजह से उनके कम विधायक चुन के आए हैं। शिवसेना के लोगों को लगता है कि उन्हें कांग्रेस का साथ छोड़ देना चाहिए। महाविकास अघाड़ी में सिर्फ तीन पार्टियां हैं, कांग्रेस,शरद पवार और उद्धव ठाकरे।इसमें से दो पार्टियां लड़ रही है तो MVA टूट जाएगा<br />माजिद मेमन ने कहा हमारे सामने प्रश्न ये है कि क्या महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी बचेगा या नहीं।<br />उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के पास कांग्रेस के साथ जाने के अलावा कोई चारा नहीं है। मुंबई महानगर पालिका के चुनाव शिवसेना,कांग्रेस और एनसीपी एक साथ लड़ेंगी।<br /><br />#MAJEEDMEMON #MVA #MAHARASHTRA #ABUAZMI #SP