राजस्थान: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सभी राज्यों में समान नागरिक संहिता लागू करने के बयान पर राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि एक राष्ट्र है लेकिन अलग-अलग समुदायों के लिए अलग-अलग कानून हैं- हिंदू, मुस्लिम, ईसाई और पारसी के लिए अलग-अलग। इसलिए एक समान कानून लागू होना चाहिए। जनसंघ के दिनों से ही यह हमारे एजेंडे का हिस्सा रहा है। गृह मंत्री ने इसकी घोषणा की है और समान नागरिक संहिता इसलिए जरूरी है क्योंकि मौजूदा कानूनों के तहत कुछ लोग कई बार शादी कर सकते हैं। जितने बच्चे चाहें उतने पैदा कर सकते हैं और बेटियों को अक्सर संपत्ति के अधिकार से वंचित रखा जाता है। खासकर मुस्लिम समुदाय में भेदभाव है। यह किसी जाति या धर्म के खिलाफ नहीं है। यह एक राष्ट्र इसलिए एक कानून जरूरी है। वहीं, धर्म के आधार पर आरक्षण मुद्दे पर भी किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी प्रतिक्रिया दी।<br /><br />#onenationoneelection #ucc #uniformcivilcode #kirodilalmeena #onenation #oneelection #rajasthan #rajasthangovt #bhajanlalsharma #muslim #hindu