Surprise Me!

Mathura के Banke Bihari Mandir में छोटे कपड़े पहनने पर लगा प्रतिबंध

2024-12-18 10 Dailymotion

उत्तर प्रदेश: बांके बिहारी मंदिर ने भक्तों को दर्शन के लिए पारंपरिक भारतीय कपड़े पहनने की सलाह जारी की है। मंदिर प्रबंधन ने आगंतुकों को सूचित करने के लिए मंदिर के प्रवेश द्वार पर बैनर लगाए हैं। बांके बिहारी मंदिर समिति ने पूरे परिसर में पोस्टर लगाया है। विश्व विख्यात ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त देश-विदेश से अपने आराध्य के दर्शन के लिए आते हैं। जिसमें बहुत से महिला पुरुष भक्त ऐसे होते हैं जो भारतीय परंपरागत परिधानों को न पहनकर पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित वस्त्र छोटे वस्त्र, हाफ पेंट, बरमूडा, नाइटी सूट, कटी फटी जींस, चमड़े की बेल्ट, मिनी स्कर्ट जैसे अमर्यादित वस्त्र पहनकर मंदिर में आते हैं। जिससे मंदिर की मर्यादा भंग होने के साथ-साथ अन्य धर्म प्रेमी भक्तों की भावनाएं भी आहत होती हैं।<br /><br />#mathura #bankebihari #bankebiharimandir #uttarpradesh #poster #upnews #shrikrishna #shortdress #westerndress #cmyogi

Buy Now on CodeCanyon