Surprise Me!

Parliament में Protest के दौरान घायल हुए सांसदों पर BJP सांसद Aparajita Sarangi ने दी जानकारी

2024-12-19 9 Dailymotion

दिल्ली: संसद में प्रवेश द्वार पर इंडिया और एनडीए सांसदों के बीच धक्का मुक्की में सांसदों के घायल होने पर बीजेपी की सांसद अपराजिता सारंगी ने बताया कि वह अंदर मौजूद थी अभी वह मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी को देखकर आई हैं दोनों की तबीयत नाजुक है सारंगी की आंखों पर गंभीर चोट आई है। अपराजिता सारंगी ने कहा कि बीजेपी ने भी विरोध किया पर ऐसा नहीं हुआ, हर विरोध प्रदर्शन में भी शालीनता होनी चाहिए।<br /><br />#aprajitasarangi #bjp #mpprotest #parliamentsession #wintersession #congress

Buy Now on CodeCanyon