Surprise Me!

Chhattisgarh में Congress का विरोध प्रदर्शन , Baghel ने बोला BJP पर हमला

2024-12-20 7 Dailymotion

रायपुर - संसद में राहुल गांधी के सांसदों को धक्का देने के मामले में भूपेश बघेल ने कहा कि ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार का षड्यंत्र कर रहे हैं। 24 घंटे के ऊपर का वक्त बीत गया, अब तक एक भी वीडियो फुटेज क्यों नहीं आया ? चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है तो फिर वीडियो जारी क्यों नहीं करते ? लोगों का ध्यान भटकाने के लिए यह लोग<br />किसी भी स्तर पर जा सकते हैं और कुछ भी कर सकते हैं ।<br />अमित शाह के अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि उनके दिल में जो बात थी वह अमित शाह के बयान के माध्यम से बाहर आ गई है।वो ना संविधान को मानते हैं,<br /> ना ही संविधान निर्माता को मानते हैं । इसी कारण से अंबेडकर जी के प्रति अपमानजनक ढंग से बयान दिया है ।<br />छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को लेकर बघेल ने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की<br />स्थिति बेहद खराब है। चाहे लोहारी ड़ी‌ह की घटना हो, चाहे वह बलौदा बाजार की घटना हो, चाहे वह बस्तर की घटना कहें, यहां की सरकार में ना आदिवासी सुरक्षित है, ना सतनामी<br />सुरक्षित है, न पिछड़ा वर्ग,‌ न बच्चियां, न महिलाएं कोई सुरक्षित नहीं है आज सभी डर के माहौल में जी रहे हैं।<br /><br /><br />#BHUPESHBAGHEL #CHHATTISGARH #CONGRESS #BJP #AMITSHAH #RAHULGANDHI #AMBEDKAR

Buy Now on CodeCanyon